"Only satisfaction brings peace in life."
केवल संतोष ही जीवन में शांति लाता है।
Motivational Story for Success in Hindi
Read carefully...
This will change your Life.
akdsuvichar.blogspot.com |
Motivational story for success in Hindi
कभी कभी हमारे साथ ऐसा भी हुआ है, किसी से पूछते है की कैसे हो तो लोग रोने लग जाते है। इतना दर्द, इतनी पीड़ा हृदय में लेके बैठे है। सिर्फ कोई इतना पूछे की कैसे हो तो रो पड़ते है।
आप कैसे हो ? क्या आप खुश हो ? क्या आपकी जिंदगी में कोई खुशिया है ? क्या आपके दिल में सुकून है ? क्या आपके मन में शांति है ? आपके जरूरत की हर चीज आप बाजार से ला सकते है। पर शांति कहा से लाये ? सुकून कहा से लाये ?
ऐसी कोई दुकान नहीं जहा शांति बिकती हो। जहा सुकून बिकता हो। फिर लोग शांति के लिए सुकून के लिए सुख के लिए भटकते रहते है। सोंचते है की पैसा मिल जायेगा तो हर ख़ुशी मिल जाएगी। सोचते है की एक अच्छा जीवन साथी मिल जायेगा तो खुशिया मिल जाएगी। सोचते है की घर में बच्चे आ जाये तो जिंदगी में खुशिया आ जाएगी। जिनको बच्चे नहीं है वो भी रो रहे है जिनको है वो भी रो रहे है। जिनके पास अच्छा जीवन साथी नहीं है वो भी रो रहे है जिनके पास है वो भी रो रहे है। जिनके पास धन नहीं है वो भी रो रहे है जिनके पास धन है वो भी रो रहे है।
Motivational story for success in Hindi
सिक्वे तो सभी को है जिंदगी से साहब...... पर जो मौज में जीना जानते है वो सिकायत नहीं करते।
जिंदगी में ये मायने नहीं रखता की आपने जिंदगी को कितना जिया, बल्कि ये मायने रखता है की जिंदगी में आप कितना खुश रहे। सारी जिंदगी लोग भटकते रहते है ख़ुशी को पाने के लिए। सुकून को पाने के लिए। शांति को पाने के लिए।
एक राजा था। उसके पास सब कुछ था। चक्रवर्ती सम्राठ था। सब राजाओ से बड़ा। सब कुछ होने के बाद भी उसके मन में सुकून नहीं था, शांति नहीं थी। एक खालीपन सा था जिंदगी में। एक कमी सी लगती थी हमेसा उसे।
वो राजा अपने गुरु जी के पास गया। और अपने दिल की बात सारी गुरु जी को बता दी। सब कुछ होते हुए भी मेरे मन में सुकून नहीं है, शांति नहीं है। इतना बड़ा मेरा राज्य है। मुझको सब कुछ प्राप्त है। धन की कमी नहीं है। परिवार की कमी नहीं है। हर चीज है मेरे पास। बस मै मुँह से कुछ बोलू मेरी वो ख्वाइस उसी क्षण पूरी हो जाती है।
राजा ने अपने गुरु जी से पूछा की आप बताओ गुरुदेव मै क्या करू। कैसे सुकून मिले मन को। क्या करू।
गुरु जी ने बोला अगर तुम्हे सुकून चाहिए, शांति चाहिए तो उस इंसान का कुरता पहनो जिसकी जिंदगी में शांति और सुकून हो।
गुरु जी ने बोला यदि तुम उस इंसान का कुरता पहन लोगे तो तुम्हारा मन भी शांत हो जायेगा।
राजा ने बोला ठीक है। मै ऐसा ही करूंगा।
Motivational story for success in Hindi
वो अपने राज महल में आया और उसने सब लोगो से पूछा क्या आप सब लोग खुश हो? किसी को कोई परेशानी तो नहीं? आपके मन में शांति है, सुकून है? आप लोग हमेसा खुश रहते हो?
जैसे ही राजा ने ऐसा पूछा सब लोगो ने अपने दुःख बताना शुरू कर दिए।
हर कोई कहने लगा महराज बस मर नहीं रहे है इसलिए जी रहे है। बहुत परेशानी है, बहुत दुःख है, बहुत बेचैनी है।
राजा ने देखा की इनकी हालत तो मुझसे भी खराब है। फिर राजा ने पुरे राज्य में घोषणा कर दी। की जो भी व्यक्ति हमेसा खुश रहता हो जिसके मन में शांति हो सुकून हो वह व्यक्ति मुझसे आ कर मिले उसे इनाम दिया जायेगा।
पर घोषणा करने के बाद भी कोई नहीं आया। क्योकि हर इंसान के जीवन में कोई ना कोई उलझन तो है ही।
और मन.....
मन कहा किसी का शांत बैठता है।
फिर राजा ने अपने सैनिको को भेजा, की जाओ और कही से भी ऐसा इंसान ढूंढकर लाओ लो हमेसा शांत रहता हो, हमेसा खुश रहता हो।
akdsuvichar.blogspot.com |
Motivational story for success in Hindi
काफी दिनों तक सैनिक ऐसे व्यक्ति को ढूंढ़ते रहे।
एक दिन नदी किनारे एक महात्मा दिखा उस महात्मा के चहरे में एक ऐसी ख़ुशी थी जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखी किसी के चेहरे में। उस महात्मा के अंदर एक ऐसा सुकून था, एक ऐसी शांति थी।
वो सैनिक उस महात्मा के पास आये और उस महात्मा से पूछा,
महात्मा क्या आप खुश है?
क्या आपका मन शांत है?
महात्मा ने बोला, मै परमशान्ति को पा चूका हूँ। मेरे मन में हमेसा सुकून रहता है।
सेनिको ने कहा की आपसे हमारे महाराज मिलना चाहते है। प्रार्थना करके वो उस महात्मा को राजा के पास ले आये।
सैनिको ने कहा महाराज ये महात्मा हमेसा खुश रहते है। और ये कह रहे है की इन्होने परमशान्ति को पा लिया है।
तो राजा ने उस महात्मा से कहा यदि आपका मन हमेसा शांत रहता है और यदि आपके हृदय में सुकून रहता है तो आप अपना कुरता मुझे दीजिये पहनने के लिए।
तो वो महात्मा बोले राजा मेरे पास शांति है , सुकून है पर कुरता नहीं है पहनने को।
क्योकि मेरी कोई इच्छा ही नहीं है। मुझे कुछ चाहिए ही नहीं।
जब तक मुझे कुछ चाहिए था कभी ख़ुशी नहीं मिली। जब तक मुझे ये लगता था की मुझे ये मिल जाये मुझे वो मिल जाये तो मै खुश हो जाऊंगा। शांति मिल जाएगी। सब कुछ पा के देख लिया सुकून नहीं मिली।
आज मेरे पास कुछ भी नहीं पर मै परमशांत हुँ।
Motivational story for success in Hindi
रास्ते कहा खत्म होते है जिंदगी के सफर में मंजिले तो वही है जहाँ ख्वाइसे थम जाये।
सुकून, शांति कब मिलती है? जब हमारा मन कुछ चाहना छोड़ देता है।
ये जो हम कहते है ना, "मुझे शांति चाहिए", "मुझे सुकून चाहिए"।
"I want peace."
अगर I और want हट जाये तो PEACE तो है ही।
शांति कोई बाहर से नहीं आएगी। वो तो हमारे हृदय में है ही।
पर हम हमारे "मै" की वजह से, हमारी इच्छाओ की वजह से उस शांति को हम अनुभव ही नहीं कर सकते।
इसलिए हमारा मन हमेसा तनाव में घिरा रहता है।
जिंदगी तो सबको मिलती है पर जीना सबको नहीं आता।
शांति ढूंढ़ने से नहीं मिलती, शांति को अनुभव करो।
संतुष्टि से ही जीवन में सुकून मिलता है। खुशिया भी इसी से आती है।
"Only satisfaction brings peace in life."
आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमे comment करके जरूर बताये। Shear करना ना भूले।
Thanks For Reading.
Don't forget to send feedback and share it.....
और पढ़े -
- हर रोता हुआ लम्हा मुस्कुराएगा Every crying moment will smile. || Fire Of Motivation
- रिस्क लेना होगा|| RISK Best motivation speech in hindi ||
- Don't wait for the perfect time||Best powerful Motivational speech in Hindi
- Motivational line in Hindi With images
- "Only satisfaction brings peace in life." केवल संतोष ही जीवन में शांति लाता है। Motivational Story for Success in Hindi
- Motivation for Success in Hindi || Fire of Motivation Hindiजो कहा था उसे करके दिखाओ।
- डॉ. अब्दुल कलाम के Quotes in Hindi || Success Tips Hindi
- Time is money || Best speech of THE TIME
- Best motivational thoughts हमेशा याद रखना बेहतरीन दिनों के लिए बुरे दिनों से लड़ना ही पड़ता है...
- Success होना बच्चों का खेल नहीं लेकिन नामुमकिन भी नहीं। ......Best powerful Motivational speech for success.
- Secrets of Successful People सफल लोगो के सफलता का राज़ -
- The Best Bill Gates QuotesRead carefully...This will change your Life.
- ज़िद ! 8 साल की उम्र में इस बच्चे के ज़िद ने दिलाई उसे SUCCESS.....Read carefully...This will change your Life.
- ELON MUSK Powerful Motivational Speech For Success in life
- आसान है .....Aasaan Hai... Motivational Song Lyrics
- पैसा नमक की तरह होता है ... Best Powerful Motivational thought
- Top 21 SANDEEP MAHESHWARI Quotes in hindi and english
- ज्यादा सोचने वाले ये कहानी जरूर पढ़ेRead carefully...This will change your Life.
- लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना। स्वामी विवेकानंद ( कहानियाँ )
- TOP-20 स्वामी विवेकानंद के सुविचार Swami Vivekananda ji ke Suvichar in hindi
- धन, ज्ञान व विश्वास (Money, Knowledge and Believe)Read carefully...
THANK YOU
2 Comments
yaha pe sab shanti shanti hai
ReplyDeleteNice ! I want santi,sukun,santi
ReplyDeleteThanks for reading...