The Best Bill Gates Quotes

The Best Bill Gates Quotes

Read carefully...

This will change your Life.

WELCOME FRIENDS,
           Bill Gates को कौन नहीं जानता। Bill Gates के जो Quotes है जो हर एक लाइन कहा है उन्होंने , उन सब के पीछे बहुत बड़ा मतलब छुपा है। ज्ञान का एक भण्डार छुपा है। जो आपको जानना ही चाहिए , क्योकि ये आपकी जिन्दगी में बहुत ज्यादा ही काम आएगी। इसलिए इस आर्टिकल को एकदम आखिर तक (पूरा) जरूर पढ़ना। आपने बहुत सारे वीडियोस , आर्टिकल्स में पढ़ा होगा की कैसे वो इतने अमीर इंसान बने। उनकी बायोग्राफी और वो सब। पर उनके जो Quotes है उनके बारे में आपको कोई नहीं बताता। असल में आपके लिए Quotes ही सबसे ज्यादा जरूरी है। 


१. If you are born poor, it's not your mistake, but you die poor it's your mistake.
यदि आप गरीब पैदा हुए हैं, तो यह आपकी गलती नहीं है, लेकिन आप अपनी गलती से गरीब मर जाते हैं।

२. I choose a lazy person to do a hard job. Because a lazy person find an easy way to do it.
मैं कठिन काम करने के लिए एक आलसी व्यक्ति का चयन करता हूं। क्योंकि एक आलसी व्यक्ति इसे करने का एक आसान तरीका खोज लेता है।


३. Television is not real life. In real life, people actually have leave the coffee shop and go to jobs.
टेलीविजन वास्तविक जीवन नहीं है। वास्तविक जीवन में, लोग वास्तव में कॉफी की दुकान छोड़ कर नौकरी पर चले गए हैं।


४. Don't compare yourself with anyone in this world......if you do so,you are insulting yourself.
इस दुनिया में किसी से भी अपनी तुलना न करें ...... यदि आप ऐसा करते हैं, तो आप खुद का अपमान कर रहे हैं।

          अपने आपको कभी भी, कभी भी किसी से तुलना मत करो। तुलना करना सबसे बड़ा इन्सल्ट (अपमान) होता है। जो आप अपने आप की तुलना करके कर सकते हो। तुलना करने से और कुछ नहीं होता, आपकी हिम्मत कम होती है या फिर आपका घमण्ड बढ़ता है। अगर आपने तुलना किया और आप उस दूसरे इंसान से नीचे हो तो आपकी हिम्मत कम होगी और ऊपर होंगे तो आपका घमंड बढ़ेगा। 

५. I failed in some subjects in exam, but my friend passed in all. now he is an engineer in Microsoft and i am the owner of Microsoft.
मैं परीक्षा में कुछ विषयों में असफल रहा, लेकिन मेरा दोस्त सभी में पास हो गया। अब वह Microsoft में इंजीनियर है और मैं Microsoft का मालिक हूं।


६. If you can't make it good, at least make it look good.
यदि आप इसे अच्छा नहीं बना सकते हैं, तो कम से कम इसे अच्छा दिखने दें।


७. Your most unhappy customers are your greatest source of learning.
आपके सबसे दुखी ग्राहक आपके सीखने का सबसे बड़ा स्रोत हैं।


८. Success is a lousy teacher. it seduces smart people into thinking they can't lose.
सफलता एक घटिया शिक्षक है। यह स्मार्ट लोगों को यह सोचकर बहकाता है कि वे हार नहीं सकते।


९. Life is not fair - get used to it.
जीवन उचित नहीं है - इसकी आदत डाल लें।


१०. Patience is a key element of success.
धैर्य सफलता का एक प्रमुख तत्व है।

If Bill Gates inspire you too, pass this on. 
यदि बिल गेट्स आपको भी प्रेरित करते हैं, तो इसे पास करें।

THANKS

Post a Comment

2 Comments

Thanks for reading...