Time is money || Best speech of THE TIME

Time is money || Best speech of THE TIME

वक्त आपका है चाहे तो सोना बनालो या फिर सोने में गुजार दो.... 

समय की कदर करो, जो नहीं लिखा है मुक़द्द्र में, उसे हासिल करो.... 

Read carefully...

This will change your Life.


अगर आप एक स्टूडेंट्स है या फिर एक आंत्रप्रिन्योर आप यूपीएससी फाइट कर रहे हो या आईआईटी आप कुछ करना चाहते हो या कुछ बनना चाहते हो तो यह आर्टिकल यह पोस्ट आपके लिए है। I strongly recommended to you this Article will change your life. अंत तक जरूर पढ़े। 
Let's start & Get ready

       अभी तो बहुत टाइम है कल कर लूंगा। और फिर अंत में कहोगे अभी तक तो किया नहीं अब क्या खाक होगा। नहीं जानते ना तुम समय की कीमत। 1 महीने की कीमत उससे पूछना जिसे एक महीने से सैलरी ना मिली हो। 1 दिन की कीमत उससे पूछना जो एक दिन से भूखा रहा हो। 1 घंटे की कीमत उससे पूछना जो एक घंटे से किसी का इंतजार कर रहा हो। 1 मिनट की कीमत उससे पूछना जिसकी ट्रेन एक मिनट लेट हुई हो। 1 सेकंड की कीमत उससे पूछना जो एक्सीडेंट में बाल-बाल बचा हो। और 1 मिली सेकंड की कीमत मिल्खा सिंह और हिमा दास जैसे रनर से पूछना। आपको एक एक सेकंड और मिली सेकंड की कीमत पता चल जाएगी। 

Time is money || Best speech of THE TIME
        Obesely Time is free But you can't underestimate its value. इस बात को जितनी जल्दी हो सके समझ जाओ। ज़रा एक बार विचार करो, की आप किसी की कदर नहीं करते तो क्या कोई आपकी कदर करेगा। नहीं ना। जब तक आप समय की कदर नहीं करोगे समय भी आपकी कदर कभी नहीं करेगा। इस दुनिया में जितने भी कामियाब लोग हुए है आज तक सब में एक बात तो कॉमन है, हर एक इंसान समय का बहुत पाबंद था।

Time is money || Best speech of THE TIME
         एक एक सेकंड की कीमत कोई इनसे पूछे। Mark zuckerberg पास टाइम नहीं है कपड़े चूज करने का, इसलिए वह डेली एक ही कपड़े पहनते है।  Bill gates के पास समय नहीं है जूते उतरने का, इसलिए रात को जूते पहनकर ही सो जाते है। 

Time is money || Best speech of THE TIME
          Time is money लेकिन कितनो ने इस बात को सीरियसली लिया है। सोंचो जरा 1 सेकंड = 1 रूपया ? हो तो तुम्हारे महीने की सेलरी 2500000+ से भी ज्यादा होती। खुद को इतना बीजी बनाओ की मोबाईल को हाथ लगाने का टाइम ही ना मिले। पबजी खेलने का टाइम ही ना मिले। टिक टॉक पर विडिओ देखने का टाइम ही ना मिले। 

Time is money || Best speech of THE TIME
        दोस्तों क्या आप नहीं चाहते की आपकी जिंदगी भी मुकेश अम्बानी , बिल गेटस अमीरो जैसी हो। लग्जरीस गाडिस में घूमे। इस घर को छोड़कर एक बड़े से बंगले में रहे। फाइवस्टार होटेल में खाना खाए। हर साल घूमने के लिए रूस ,जापान ,अमेरिका ,स्विजरलैंड जैसे देशो में जाये। क्या आप नहीं चाहते। 

Time is money || Best speech of THE TIME
          अभी आप जो भी फालतू काम कर रहे हो। वह आपको पता है की आप क्या कर रहे हो। ये आपकी जिंदगी में कुछ भी काम नहीं आने वाले। अरे जो मन करता है वो करो लेकिन पुरे विश्वास के साथ करो, पूरी हिम्मत के साथ करो। सपने नहीं vision पालो। अभी इस कंडीसन में आपको अपनी अहमियत पता नहीं होगी लेकिन जब जिंदगी में कुछ कर जाओगे कुछ बन जाओगे। तब आपको एक एक सेकंड की कीमत पता होगी। काश वो कीमत अब पता चल जाये। क्योकि कामयाब होकर आप बेहतर इंसान नहीं बनते, बेहतर इंसान बनकर के आप कामियाब होते हो। अगर आज आपने समय का सही उपयोग कर लिया तो कुछ ही सालो बाद समय आपका गुलाम बन जायेगा। अगर नहीं तो तैयार हो जाओ गुलाम बनने के लिए समय का। वक्त आपका है चाहे तो सोना बनालो या फिर सोने में गुजार दो। समय को बर्बाद कर रहे हो ना कोई बात नहीं, याद रखना समय एक दिन आपको बर्बाद कर देगा। या तो आप तय कर लो की आपको जिंदगी में क्या करना है या फिर जिंदगी तय करेगी की आपका क्या करना है। पहले आप समय को मारते हो फिर समय आपको मारता है। आप अभी फुरसत में बैठे हो लेकिन समय फुरसत में नहीं है। समय के पास इतना समय नहीं की वो दोबारा आपको समय दे सके। समय की कदर करो जो नहीं लिखा है मुक़द्द्र में उसे हासिल करो। 

Time is money || Best speech of THE TIME
अगर ये आर्टिकल (पोस्ट) आपके जरा सी भी काम आई हो तो मुझे कमेंट करके जरूर बताई और इसे उस इंसान के साथ शेयर करे जिसे इसकी जरूरत हो और समय की कीमत पता ना हो। 

THANK YOU

Post a Comment

8 Comments

Thanks for reading...