Success होना बच्चों का खेल नहीं ||Best powerful Motivational speech for success.

Elon Musk बनना आसान नहीं। ....

Success होना बच्चों का खेल नहीं लेकिन नामुमकिन भी नहीं। ......

Best powerful Motivational speech for success.

Read carefully...

This will change your Life.


  •           It's not what happens to you but how you react to it that matter. Problems matter नहीं करते Problems पर आपका react matter करता है। फाइनेंसियल प्रॉब्लम्स , हैल्थ प्रॉब्लम्स , रिलेशनशिप प्रॉब्लम्स जब भी कोई problem होती है, आप एक emotional रिएक्टर बन जाते हो। मेरी फेमिली ऐसी क्यों है, मेरी गर्लफ्रेंड ऐसी क्यों है, मेरी लाइफ ऐसी क्यों है। ह्यूमन्स के लिए नेगिटिव फीलिंग्स कैच करना बहुत आसान है। दुसरो की बाते या सिचुवेशन्स उतनी नेगिटिव नहीं होती जितना की हम सोच सोच कर उसे अपने दिमाग में नेगिटिव बना लेते है। 


  •           2005 में कॉर्नेल यूनिवर्सिटी ने एक रिसर्च किया जिससे ये पता चला की ह्यूमन्स की 85% प्रोब्लेम्स इमेजिनरी होते है। यानि वो प्रॉब्लम एक्चुवली में कभी नहीं हुई। But ओवर थिंकिंग की वजह से हम छोटी सी प्रॉब्लम को अपने दिमाग में इतना बड़ा बना लेते है। एक और रिसर्च के मुताबिक ह्यूमन्स के दिमाग में हर दिन 12000 से 60000 thoughts आते है। जिनमे से 80% thoughts negative होते है। Not 20%, Not 50%  But 80% . and अगर overall देखा जाये तो 95% थॉट्स repetitive होते है। याने की हम हर दिन पुरानी बातो को और पुरानी problems को अपने दिमाग में दोहराते रहते है। यानि हमारे दिमाग की tendancy है निगेटिव सोचना। तो ये आपकी जिम्मेदारी है की आप अपने mind को control करो। उसे reprogram करो। Problems के बारे में नहीं, Solutions के बारे में सोचो।मै मोटा हु, मै कभी अच्छा नहीं दिख सकता। ये है Negative thinking । इसके बदले ये सोचो की मै मोटा हु तो मुझे पतला होने के लिए क्या करना चाहिए। मुझे एब्स बनाने के लिए क्या करना चाहिए। ये है Solution oriented thinking। जहाँ आप uselees thoughts को छोड़ कर solutions पर फोकस करते हो। तब आपको answers मिलेंगे, तब आपको अपोर्चुनिटिस दिखेंगी। जो पहले आपके लिमिटेड माइंड सेट के वजह से possible नहीं था। क्योकि negativity आपको अँधा कर देती है। आप दुसरो को ब्लेम करते हो। सिचुएसन को ब्लेम करते हो। और खुद को कन्वेंस कर लेते हो की अब कुछ नहीं हो सकता। There is no way to out. But problem बाहर नहीं है। Problem आपके अंदर है। आपके दिमाग में है, आपके mind में है। जो गलत सोचता है और गलत डिसीजन्स लेता है। 


  •           ब्रुसली ने कहा था- की अपने इमोशंस को काबू करना सीखो। नहीं तो तुम्हारे दुश्मन इसका फ़ायदा उठा सकते है। "Learn to discipline your emotions because if you don't your enemies will use them against you." तुम्हारे केश में दुश्मन कोई और नहीं। तुम्हारा दिमाग है। And you have to fight that enemies. You have to kill blame. and take responsibility. You have to kill doubt, kill fear and believe की आप अपने problems खुद solve कर सकते है। अगर आप life में जीतना चाहते हो then you will have to kill these negative thoughts, once and for all. and focus on solutions and possibility. Remember आप अपने mind को control करते हो। आप अपने mind को command करते हो। So you will make it Believe What you want it to Believe. आप मेहनत करोगे। आप discipline बनोगे। आप consistent रहोगे। आप जितना अच्छा करोगे आपका दिमाग उतना शांत होगा। Your mind cannot criticise If you will do the right thing. So feed it with all the good. That you do everyday. comment करके बताये की आप किस वजह से सबसे ज्यादा negative feel करते है। 


FOLLOW | SUBSCRIBE | COMMENT | SHARE

THANK YOU

Post a Comment

3 Comments

Thanks for reading...