धन, ज्ञान व विश्वास
(Money, Knowledge and Believe)
Read carefully...
This will change your Life.
"कौन कहता है की 'पैसे' से सब कुछ खरीदा जा सकता है, दम है तो टूटे हुए 'विश्वास' को खरीद कर दिखाओ। "
धन, ज्ञान व विश्वास तीनो पक्के दोस्त थे। तीनो में अच्छी मित्रता थी। जीवन में मिलना बिछड़ना तो लगा ही रहता है। इन तीनो के जीवन में भी एक ऐसा क्षण आया जिसमे इन तीनो को बिछड़ना पढ़ा। बिछड़ने से पहले धन ने कहा अब हमारे रास्ते अलग-अलग हो गए है, इसके बाद हम तीनो कहा मिलेंगे ? तब ज्ञान ने कहा - मैं तो स्कुल में मिलूंगा, धन ने कहा मैं अमीरो के पास मिलूंगा। विश्वास ने कुछ नहीं कहा वह गुमसुम सा चुप रहा। धन व ज्ञान ने विश्वास से कहा - तुम खामो क्यों हो? तुम्हारी इस चुप्पी का क्या राज है? तब विश्वास ने कहा की अगर मैं एक बार चला गया तो कभी नहीं मिल सकता।
"अगर आपने किसी का विश्वास तोड़ दिया तो आप कितना भी सत्य क्यों ना बोलो वह आप पर विश्वास नहीं करेगा। "
दोस्तों अगर कोई आपका विश्वास तोड़ दे तो आप उस पर कभी विश्वास नहीं करेंगे।
3 Comments
nice story.....
ReplyDeleteNice bhai ! Wow maza a gaya
ReplyDeleteNice bhai ! Wow maza a gaya story pad ke
ReplyDeleteThanks for reading...