Motivation for Success in Hindi || Fire of Motivation Hindi

Motivation for Success in Hindi || Fire of Motivation Hindi
जो कहा था उसे करके दिखाओ।
Wake Up !!! 

Read carefully...

This will change your Life.

Motivation for Success || Fire of Motivation

Motivation for Success in Hindi || Fire of Motivation Hindi

साल के शुरुआत में तुमने बहुत बड़ी-बड़ी बातें की थी। इस साल, मै ये करूँगा वो करूँगा। वो सिर्फ बातें ही थी या फिर कुछ किया भी। कुछ याद भी है की तुमने क्या Decide किया था। एक और साल निकल गया। और तुमने अभी तक शुरुआत भी नहीं की। 
सिर्फ Excuses. 
New Year Party के बाद, Valentine's Day के बाद, कल से, Monday से, Next Month से अब तो नया साल आने वाला है। अब भी सिर्फ बातें ही बनाओगे या कुछ करोगे भी। 
हर दिन कोई ना कोई चीज तुम्हे अपने Goal से Distract करेगी। हर दिन कुछ ना कुछ Unexpected होगा। 
तो कब तक तुम चीजों को टालते रहोगे। 
Where is the execution ? 
Don't you get it ? 

Motivation for Success in Hindi || Fire of Motivation Hindi

हालात जैसे भी हों, Mood जैसा भी हो, Task मुश्किल हो या आसान हो। 
Just do it already ! Stop talking about it and be about it ! 
सिर्फ बातें मत करो। कुछ करके भी दिखाओ। 
Motivation for Success || Fire of Motivationअगर तुम्हे लगता है तुम कोशिश कर रहे हो, मेहनत कर रहे हो तो क्या दूसरे तुम्हारे Work Ethic को नोटीस करते है? क्या दूसरे तुम्हे Compliment करते है? 
की यार तू तो कितनी जल्दी उठता है। तू कितनी मेहनत करता है। 
अगर नहीं तो तुम Inaf नहीं कर रहे। अगर तुम बोलना कम और Execution ज्यादा करते तो लोगो को सिर्फ सुनाई ही नहीं दिखाई भी देता। 
तुम जानना चाहते थे ना की कैसे कुछ लोग इतने Successful हो जाते है। और कैसे कुछ लोग पीछे रह जाते है। 

Motivation for Success in Hindi || Fire of Motivation Hindi

"Dwayne Johnson" दुनिया का Highest Speed Actor है। तुम्हे पता है वो सुबह कितने बजे उठता है? 3:30 am in the Morning. कई लोग तो इतने बजे तक सोते ही नहीं है। 
उनके अंदर ना Discipline है और ना Self Control. 

Five time bylandiyar winner- "Cristiano Ronaldo" 
Training ground में सबसे पहले आता है और सबसे आखिर में निकलता है। 

"Michael Phelps" The greatest olympian all time. उन्होंने 5 साल में एक भी दिन Training miss नहीं की। Yes, 365 days for 5 year and No Breaks. Exactly, Work Ethic. 
इसलिए दुनिया के सिर्फ 1% लोग इतने Successful होते है। तुम इस 1% में count तो होना चाहते हो But तुम उनके जितना मेहनत नहीं करना चाहते। 
कई साल लगते है तब जाकर वैसी Success हासिल हो ती है। 
और तुम ....... 
Motivation for Success || Fire of Motivation
तुम तो अभी तक सपने ही देख रहे हो। 
Wake Up !!! 
It's not about tomorrow, Monday, This year, Next year It's about Everyday. 
जो कहा था उसे करके दिखाओ। 
जो शुरू किया था उसे पूरा करो। 
In the end, Talent तुम्हे Successful नहीं बनाता। Work Ethic तुम्हे Successful बनाता है। 

Comment करके बताये की इस नए साल में आपकी No.1 Priority क्या है ? 
2020 Make it count.
Don't forget to send feedback and share it.....

और पढ़े -

Comment || Shear || Follow
THANK YOU

Post a Comment

2 Comments

Thanks for reading...