100+ Suvichar in hindi for students सुविचार इन हिंदी

100+ Suvichar in hindi for students सुविचार इन हिंदी

100+ motivational quotes in Hindi

100+ Suvichar in hindi सुविचार इन हिंदी
दोस्तों एक बार फिर आपके लिए 100+ Hindi Suvichar for Success हिंदी में लेकर के आया हूँ। दोस्तों मैं बस आपको यही कहना चाहूंगा की अपना ध्यान आप अपने काम पे लगा कर रखो कभी अपने आप को खाली मत रखो। अपने लक्ष्य को भूलो मत। तुम्हे कोई Success दिला सकता है तो वो आप खुद हो। आप जो कुछ भी कर रहे हो, जिस किसी मुकाम पे हो तुम्हे तुम्हारी मेहनत ही उससे आगे लेकर जायेगा। जब तक आप खुद को नहीं बदलते तब तक आपका कुछ भी नहीं बदल सकता। एक बात याद रखना दोस्त आपके द्वारा किये गए मेहनत का परिणाम आपसे कोई नहीं छीन सकता हैं। 100+ Hindi Suvichar for Success हिंदी में 

दोस्तो आप हमे Instagram में follow भी कर सकते है हमारा instagram ID - @akdsuvichar

100+ Suvichar in hindi सुविचार इन हिंदी

100+ Suvichar in hindi सुविचार इन हिंदी

1. इतिहास स्कूलों के टॉपर नहीं, बल्कि जिद्दी लोग रचते हैं। 

2. शेर के साथ रहोगे तो वह जीवन में संघर्ष करना सिखाएगा, लेकिन अगर किसी गधे के साथ रहोगे तो वो हालातों के सामने झुकना सिखाएगा। 

3. अपशब्द एक ऐसी चिंगारी है जो कानों में नहीं सीधा मन में आग लगाती हैं।

4. रोना बंद करो और अपनी तकलीफों से लड़ना सीखो क्योकि साथ देने वाले भी श्मशान से आगे नहीं जाते।

5. कोशिश जारी रखना, तू मुझे हारने की। जिंदगी! तेरी इन्ही कोशिशों से मुझे जितने का जूनून आता है। 

6. एक पल के लिए मान लेते है की किस्मत में लिखे फैसले बदला नहीं करते, लेकिन आप फैसला तो लीजिए, क्या पता किस्मत ही बदल जाएं। 

7. धैर्य रखना निराश मत होना कभी, क्योकि जिसने तुमको लिखा है वो ब्रम्हांड का सबसे बड़ा लेखक है। 

8. Hi भी करेंगे Hello भी करेंगे तुम एक बार पैसे तो कमालो, आज Ignore करने वाले तुम्हें Follow भी करेंगे। 

9. औकात तो दिखा के रहेंगे लेकिन औजार लोहे का नहीं, दिमाग का होगा। 

10. झाड़ू में जब तक बंधन होता है तब तक वो कचरे को साफ करता है। बंधन खुल जाने पर झाड़ू खुद कचरा बन जाता है। इसलिए हमेशा अपनों से बंधे रहिये क्योकि अनेकता में ही एकता होती है।
100+ Suvichar in hindi सुविचार इन हिंदी

100+ Suvichar in hindi सुविचार इन हिंदी

11. जितना चाहते हो तो हार नहीं मानना हार मान ली तो जितने की जिद छोड़ देना।

12. लोग आपसे नहीं आपकी स्थिति से हाथ मिलाते है।

13. किसी को कमजोर मत समझो, तकदीर को बदलने में वक्त नहीं लगता।

14. अगर तुम्हारे ख्वाब बड़े है तो सघर्ष कैसे छोटा हो सकता है।

15. एक छोटी सी दुआ जिन लम्हो में आप खुश रहते हो वो कभी खत्म ना हो।

16. किसी को कभी दुःख मत देना क्योकि, दी हुई चीज एक दिन हजार गुना होकर लोटती है।

17. अपनी रातें उनके लिए खराब करना छोड़ दो दोस्तों, जिनको ये भी परवाह नहीं की तुम सुबह उठोगे भी या नहीं।

18. ज्यादा खुश रहना भी, अच्छा नहीं होता इस जमाने में। लोग अक्सर खिले हुए, फूल को तोड़ देते है। 

19. किस्मत के फैसले नहीं बदलते, लेकिन फैसलों से किस्मत जरूर बदलती हैं।

20. ये दुनिया आपको बहुत मौके कल भी दे रही थी आज भी दे रही है। और मौका मिलता नहीं बनाना पड़ता है। 
100+ Suvichar in hindi सुविचार इन हिंदी

100+ Suvichar in hindi सुविचार इन हिंदी

21. दोस्त अपने आप को कभी कमजोर मत समझना नही तो ये दुनिया आपको कमजोर समझने लगेगी। अपनी अहमियत बनाए रखना।

22. कभी खुदको किसी से तुलना मत करना। तुम्हारे जैसा कोई नहीं ।

23. एक बात जान लो की दुख और सुख सदेव नहीं रहने वाले।

24. जिंदगी खुद को ढूंढने में नही बल्कि खुद को बनाने में है।

25. हम बाहर के चुनौतियों से नहीं, अपने अंदर की कमजोरियों से हारते है।

26. वक्त तो सिर्फ वक्त पे बदलता हैं, बस सिर्फ इंसान ऐसा है जो कभी भी वक्त बदल सकता है।

27. जिंदगी जब मायूस होती है, तभी महसूस होती है।

28. वक्त अच्छा जरूर है मगर वक्त पे ही आता है।

29. सोंच का ही फर्क होता है वरना समस्या आपको कमजोर नही बल्कि मजबूत बनाती है।

30. अकेले हो तो विचारों पर काबू रखो और सबके साथ हो तो जुबान पर काबू रखो।
100+ Suvichar in hindi सुविचार इन हिंदी

100+ Suvichar in hindi सुविचार इन हिंदी

31. चिंता इतनी करो की काम हो जाए इतनी नहीं कि जिंदगी तमाम हो जाए।

32. समय बहाकर ले जाता है नाम और निशान कोई 'हम' में रह जाता है तो कोई 'अहम' में।

33. रात को जब हम सोने के लिए जाते हैं तो हमें यह भी पता नहीं होता कि हम कल उठ पाएंगे भी या नहीं फिर भी घड़ी में अलार्म लगाकर सोते हैं यही है उम्मीद।

34. चरण मंदिर तक पहुंचाते हैं और आचरण भगवान तक।

35. अगर किसी बच्चे को उपहार ना दिया जाए तो वह कुछ देर तक रोएगा मगर संस्कार ना दिया जाए तो वह जिंदगी भर रोएगा। 

36. जीवन में कभी भी हार न मानो क्या पता आपकी अगली कोशिश आपको कामयाबी की ओर ले जाए। 

37. कैलेंडर हमेशा तारीख को बदलता है पर एक दिन ऐसी तारीख भी आती है जो कैलेंडर को ही बदल देता है इसलिए सब्र रखें वक्त सबका आता है। 

38. एक बात जरूर नोट कर लो आज का दर्द ही कल की जीत है। 

39. कभी भी किसी पर आंख बंद करके भरोसा मत करे, क्योंकि ये दुनिया इतनी भी अच्छी नही की आपके भरोसे को कायम रख सके। 

40. अपनो पर भी उतना ही विश्वास रखो जितना की दवाइयों पर रखते हो। 
100+ Suvichar in hindi सुविचार इन हिंदी

100+ Suvichar in hindi सुविचार इन हिंदी

41. जीना है तो अच्छा बन कर जियो, दिखावे के लिए तो हर कोई जीता है। 

42. ना संघर्ष, ना तकलीफ तो क्या मजा है जीने में बड़े बड़े तूफान थम जाते है जब आग लगी हो सीने में। 

43. जिंदगी के मजे लेना सीखो, वक्त तो तुम्हारे मजे लेते ही रहेगी। 

44. सपने वो नहीं जो हम नींद में देखते है, सपने तो वो है जो नींद नहीं आने देते है। 

45. श्रद्धा से ज्ञान, नम्रता से मान और योग्यता से स्थान मिलता है। ये तीनो मिल जाए तो व्यक्ति को हर जगह सम्मान मिलता है। 

46. मौन रहना एक साधना है और सोच समझ कर बोलना एक कला है। 

47. एक मिनट में कभी जिंदगी नहीं बदलती लेकिन एक मिनट में सोच कर लिया गया फैसला आपकी जिंदगी जरूर बदल सकती है। 

48. अगर आप अपने जीवन को बेहतर बनाना चाहते हो तो लोगों के मन की नहीं अपने मन की सुनो। 

49. पहचान से मिला काम कम समय के लिए ही चलता है लेकिन काम से मिली पहचान जिंदगी भर रहती है। 

50. विचार कितने ही उत्तम क्यों ना हो जब तक व्यवहार में नहीं बोलते तब तक उसका विशेष महत्व नहीं है। 
100+ Suvichar in hindi सुविचार इन हिंदी

100+ Suvichar in hindi सुविचार इन हिंदी

51. ख्वाहिश भले ही छोटी सी हो लेकिन उसे पूरा करने का दिल जिद्दी होना चाहिए। 

52. भरोसा रखो हम जब किसी का अच्छा कर रहे होते है तब हमारे लिए भी कही कुछ अच्छा हो रहा होता है। 

53. सफलता के बाद नम्र बने रहना बड़ा कठिन काम होता है। 

54. अहंकार के वृक्ष पर केवल विनाश का फल आता है। 

55. समझदार इंसान ना तो किसी का बुराई सुनता है और ना ही किसी का बुराई करता है। 

56. ताकत आवाज में नहीं विचारों में रखो क्योंकि फसल बारिश से होती है बाढ़ से नहीं। 

57. औकात से बड़े दिखावे इंसान को कर्जदार बना देती है। 

58. व्यक्ति क्या है ये महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि व्यक्ति में क्या है ये बहुत महत्वपूर्ण है। 

59. अगर वो करोगे जो सब करते हैं तो वही बनोगे जो सब बनते हैं, अगर वो बनना है जो आज तक कोई नहीं बना तो वह करना पड़ेगा जो किसी नहीं किया। 

60. किसी को डर है कि भगवान देख रहा है और किसी को विश्वास है कि भगवान देख रहा है। 
100+ Suvichar in hindi सुविचार इन हिंदी

100+ Suvichar in hindi सुविचार इन हिंदी

61. दूसरों के अनुभव से लाभ उठाना ही बुद्धिमानी है। 

62. पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते, उसी तरह कठिनाई व संघर्ष के बिना अच्छे दिन नहीं आता। 

63. कमजोर तब रुकते हैं जब वो थक जाते हैं और विजेता तब रुकते हैं जब वो जीत जाते हैं। 

64. कुछ ना मिले तो उदास मत होना जिंदगी अभी बाकी है मेरे दोस्त। 

65. कभी मायूस मत होना क्या पता जिंदगी अगले ही पल अच्छा मोड़ ले ले। 
100+ Suvichar in hindi सुविचार इन हिंदी
66. जिंदगी भी कितनी अजीब है मुस्कुराओ तो लोग जलते हैं और तन्हा रहो तो सवाल करते हैं। 

67. दुनिया को छोड़ो सबसे पहले उसे खुश रखो जिसे तुम हर दिन आईने में देखते हो। 

68. अपनी जिंदगी में अगर वाकई में कुछ हासिल करना है तो अपने तरीको को बदलो, इरादो को कभी नहीं। 

69. जब तक जिंदगी है दोस्तों प्रेम से रहो, फिर तो फ्रेम में ही रहना है। 

70. ना परेशान किसी को कीजिए, ना हैरान किसी को कीजिए, कोई लाख गलत भी बोले तो मुस्कुरा कर छोड़ दीजिए। 
100+ Suvichar in hindi सुविचार इन हिंदी

100+ Suvichar in hindi सुविचार इन हिंदी

71. कुछ भी असंभव नहीं जो सोच सकते है वो कर सकते है और वो भी सोच सकते है जो आज तक किसी ने नहीं किया। 

72. उस इंसान का कोई मुकाबला नहीं कर सकता जिसके पास सब्र का ताकत है। 

73. अच्छे दिनों के लिए बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है। 

74. मुस्कुराओ क्या गम है जिंदगी में टेंशन किसको कम है, अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है जिंदगी का नाम ही कभी खुशी कभी गम है। 

75. महानता कभी ना गिरने में नहीं है बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है। 

76. जो मनुष्य अपने ही क्रोध को अपने अंदर झेल लेता है वो मनुष्य दूसरों के क्रोध से बच जाता है। 

77. देखा हुआ सपना, सपना ही रह जाता है जब तक व्यक्ति अपना पसीना नहीं बहता है। 

78. यदि हर सुबह नींद खुलते ही आप किसी लक्ष्य को लेकर उत्साहित नहीं है तो आप जी नहीं रहे हैं सिर्फ जीवन काट रहे हैं। 

79. सौभाग्य को अगर ढूंढना है तो वो परिश्रम के साथ खड़ा मिलेगा। 

80. कमाल के लोग है, टाइम किसी के पास नहीं है लेकिन टाइम पास सभी कर रहे हैं। 
100+ Suvichar in hindi सुविचार इन हिंदी

100+ Suvichar in hindi सुविचार इन हिंदी

81. धैर्य सफलता की कुंजी है सफल होने के लिए धैर्यवान होना बहुत जरूरी है। 

82. यदि समय में बुरी आदत ना बदली गई तो बुरी आदत आपका समय जरूर बदल देगी। 

83. मनुष्य को मौका नहीं ढूंढना चाहिए जो आज है वही सबसे अच्छा मौका है। 

84. जीवन में हमेशा दूसरों को समझने की कोशिश कीजिए परखने की नहीं। 

85. समय हमें दिखाई नहीं देता मगर बहुत कुछ दिखा देता है। 

86. बिना किताबों के जो पढ़ाई सीखी जाती है उसे ही जिंदगी कहते हैं। 

87. जिंदगी समझ आ गई तो अकेले में मिला और ना आए तो मेले में अकेला। 

88. जीत हासिल करनी है तो अपनी काबिलियत बढ़ाओ, किस्मत की रोटी तो कुत्ते को भी नसीब होती है। 

89. आपका दिमाग जिसकी कल्पना करता है आप उसे हासिल कर सकते हो। 

90. हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते हर तकलीफ में ताकत की दवा देते हैं। 
100+ Suvichar in hindi सुविचार इन हिंदी

100+ Suvichar in hindi सुविचार इन हिंदी

91. जिस व्यक्ति में आत्मविश्वास नहीं है वह शक्तिमान होकर भी कायर है और बुद्धिमान होकर भी मूर्ख हैं। 

92. जितने बुरे हालात को आप चाहते हो आपकी जीत उतनी ही शानदार होगी। 

93. अपने आज में जीना सीखो क्योंकि कल ना आया है और ना आएगा। 

94. अभिमान नहीं होना चाहिए कि मुझे किसी की जरूरत नहीं पड़ेगी और ये वेहम भी नहीं होना चाहिए कि मेरी जरूरत सबको पड़ेगी। 

95. गलत तरीके अपनाकर सफल होने से बेहतर सही तरीके अपनाकर असफल होना है। 

96. मुसीबत सब पर आती है कोई बिखर जाता है तो कोई निखर जाता है। 

97. भगवान से कभी उम्मीद मत छोड़ना और दुनिया से कभी उम्मीद मत रखना। 

98. यदि किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है। 

99. लक्ष्य सही होना चाहिए क्योंकि काम तो दीमक भी दिन रात करता है, पर वह निर्माण नहीं विनाश करता है।

100. जब लोग आपका मुकाबला नहीं कर सकते तब वो आपसे नफरत करते हैं। 

101. सफल होने के लिए, सफल होने की इच्छा, असफलता के भय से अधिक तीव्र होना चाहिए।
100+ Suvichar in hindi सुविचार इन हिंदी

दोस्तो आप हमे Instagram में follow भी कर सकते है हमारा instagram ID - @akdsuvichar

Thank You

Post a Comment

0 Comments