Suvichar || Motivational quotes in Hindi
Suvichar || Motivational quotes in Hindi
कर भला तो हो भला। दोस्तो जो भी होता है अच्छे के लिए ही होता है। मैने कुछ लिखा है आप सभी के लिए। Please आप इसे पढ़कर अपना Feedback हमे comment box में जरूर दे, और अपने दोस्तो को भी ये शेयर करे ताकि वो भी मोटिवेट हो सके। अपने कर्मो में ये एक नेक कार्य जरूर करे।
मेरा लिखना व्यर्थ है अगर आप इसे नहीं पढ़ते। तो please आप इसे पढ़े और मुझे मेरा अच्छा या बुरा बता सकते हैं।
क्या हुआ, क्या होगा सोच के
क्यों ये पल है खोना
जो भी हुआ, अच्छा है हुआ
बस इस पल को है जीना।।
कल की किसी को खबर नहीं है,
होश में कोई आज नहीं है
काश में लोग जीते है,
आज को खो देते है।।
"कल" तो कल निकल गया,
आने वाला पता नहीं।
बीते हुए लम्हों में
क्यों तू अब भी रोता है।
होगा जो भी होना है,
रब ने बनाई दुनिया है।
सब कुछ उस पर छोड़ दे,
जय श्री राम बोल दे।।
1 Comments
जय श्री राम 🙏
ReplyDeleteआपको ये thought कैसा लगा comment कीजिए 👇👇👇
Thanks for reading...