Sundar Pichai (सुंदर पिचाई) Google ke CEO || Motivational Story हिंदी में
Motivation For Success
SUNDAR PICHAI GOOGLE KE CEO के बारे में जाने हिंदी में ......
वो Google के लिए काम करता है, और हम काम के लिए Google करते है।
आप समझ ही गए होंगे में किसकी बात कर रहा हूं, जी हां मैं बात कर रहा हूं Google के CEO सुंदर पिचाई की। 10 जून 1972 में उनका जन्म चेन्नई के गरीब परिवार में हुआ। उनके पिता रघुनाथ एक जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे। वे दो रूम वाले मकान में रहते थे, जिसमे से एक रूम में उनका पूरा परिवार रहता था और एक रूम को किराए में देते थे।
Sundar Pichai IIT खड़कपुर से पढ़े हुए है। इसके बाद वो इस्कोलरशीप से स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी गए। जहाँ उनके सभी खर्च स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी करता था केवल आने जाने के लिए टिकिट का खर्च खुद को करना होता था। सुंदर पिचाई चाहते थे की उनके साथ उनकी माँ भी चले। उनके पिता जी की एक महीने की सैलरी 2000रु थी। जैसे तैसे करके उनके पिता जी ने एक साल का बोनस लेकर आ गए। और उन पैसो से एक ही टिकिट का इंतजाम हो पाया। उनके पास बैग नहीं था और स्टेनफोर्ड के रिक्वायर्ड बैग खरीदने में 2000रु खर्च हो गए। पिता जी की एक महीने की सैलरी बैग लेने में खर्च हो गई। इस तरह वो स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी पहुंचे।
सुंदर पिचाई के पिता जी ने अपने एक साल की सैलेरी से केवल प्लेन का एक टिकिट खरीदा था , और आज वो दिन है की सुंदर पिचाई के एक साल की सैलेरी से कई प्लेन ख़रीद सकते है। अब सुंदर पिचाई उस दो कमरे के मकान में नहीं रहते है। वो अब अपने लग्जरी फ्लैट Palo Alto में रहते है जो केलिफोर्निया के सिलिकोवेली में है।
Sundar Pichai को शुरू से ही मशींस और टेक्नोलॉजी में काफी इंट्रेस्ट रहा। इसलिए कहता हूँ अपने इंट्रेस्ट को जाने मत दो, पकड़कर रखो, उसे पालो और बड़ा करों।
काश मेरे पास ये होता, काश मेरे पास वो होता ऐसा कहने से अगर कुछ होता तो आज मेरे पास अम्बानी का सारा पैसा होता। इसलिए काश-काश कहना छोड़ो और अपने आज पे ध्यान दो। अगर आज तुम्हारा है तो कल भी तुम्हारा ही होगा वो सब कुछ होगा जो तुम चाहते हो। सपने देखो और उसे पूरा करो।
Thank You for visiting Our website
Don't Forget to Comment on your feedback And Share it ......
THANK YOU
2 Comments
Nice post
ReplyDeletesuperb...
ReplyDeleteThanks for reading...