Motivation for Success. Motivational speech in Hindi

Motivation for Success. Motivational speech in Hindi

जिंदगी में सबकुछ हासिल करने की इच्छा किसकी नहीं होती, सबसे आगे रहने की इच्छा किसकी नहीं होती, पैसे कौन नहीं कमाना चाहता, नाम किसको अच्छा नहीं लगता। लेकिन आज मैं चाहता हूँ की आपका नाम सबसे Last में हो उस List में जिस List का नाम है हार मानने वाले लोग। 

Motivation for Success. Motivational speech in Hindi
अगर आज मैं 100 बन्दों को कहूं की कल से सुबह 4 बजे उठना है। और सभी बन्दे अभी Agree भी हो जाये तो कल सुबह पता है क्या होगा। 100 में से सिर्फ 80 बंदे ही उठेंगे। परसो क्या होगा 80 में से 50 लोग ही उठेंगे। तीसरे दिन क्या होगा 50 में से 20 लोग ही उठेंगे। चौथे दिन 10 उठेंगे। पांचवे दिन 5 उठेंगे। छठे दिन 2 उठेंगे। लेकिन 100 में से जो आंखरी बंदा है जो उस List का 1% है वो उस काम को नहीं छोड़ेगा। 

जो Target उसने अपनी Life में fix किया है, चाहे उसे IAS बनना हो, एक Singer बनना हो, एक Actor बनना हो, Army Join करना हो या Doctor बनना हो। कुछ भी करना हो वो बंदा हार मानने वाले लोगो के List में हमेशा सबसे Last में ही रहता है। और यही सबसे बड़ा कारण है कि जिसको दुनिया सबसे last समझती है वो सबसे last नही होता बल्कि दुनिया के 1% लोगो में होता है। और उसको इसी वजह से Life मे वो सब कुछ मिल जाता है जो उन 99% लोगो के पास नहीं होता। 

Motivation for Success. Motivational speech in Hindi

जिस Target को पाने के लिए 99% लोग ख्वाब देखा करते है ना same उसी target को 1% बंदे हासिल कर लेते है जिन्होंने अपने 99% सुखों का त्याग कर दिया। 100% तो कोई नहीं होगा लेकिन Perfect बनने का इरादा 100% होना चाहिए। और कुछ लोग तो उन 1% के भी 1% होते है लाखो में एक होते है करोड़ो में एक होते है। पूरी दुनिया में गिने-चुने होते है। लेकिन उनकी शुरुआत है न उसी list से ही होती है। जो मैं आपको शुरू मैं बताया था। 
जिंदगी में कुछ भी छोड़ने की हिम्मत कर लेना लेकिन मेरे दोस्त हिम्मत छोड़ने की हिम्मत न करना। 

जिंदगी में किसी भी हार को गले लगा लेना लेकिन हिम्मत हारने की हार को गले मत लगाना। 

Motivation for Success. Motivational speech in Hindi
अगर आपको दुनिया के 1% लोगो में आना है तो उस mindset से बाहर निकलना होगा जिसमे आपके आस-पास के 99% लोग फसे हुए है। वो 99% लोग यही सोंचते है की जो काम आप कर रहे हो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन मैं कहता हूँ फर्क पड़ता है मेरे भाई। जो पत्थर नदी में गिरता है ना वो एक महीने में चिकना नहीं हो जाता, कई साल लगते है। लेकिन आप तो इंसान हो। और इंसानो में success की चिकनाहट तो उसी दिन से आनी शुरू हो जाती है जिस दिन वो उस हार मानने वाले लोगो की list में सबसे नीचे आ जाता है। जिद्दी होकर बैठ जाता है की करना है तो यही करना है। चाहे हासिल कर पाऊं या नहीं वो बाद की बात है। 

Motivation for Success. Motivational speech in Hindi

अभी की बात तो इतनी है की जिस काम में मैं इतने दिन से लगा हुआ हूँ, जो target लिया हुआ हुँ उस target के इरादे को घुटने नहीं टेकने दूँगा। और जिसके इरादे घुटने नहीं टेकते है ना उन 1% के भी 1% लोगो के लिए दुनिया ताली बजाती है। 
आज से Decide करो की मुझे देश में अपने नाम के साथ साथ अपने गांव के नाम के साथ साथ अपने देश का नाम और ऊँचा करना है। इसी हौसले और हिम्मत के साथ आगे बढ़ते रहिये एक दिन सफलता आपके साथ होगी। 

Good luck... 
Have A Grate Day.
And Thank's for visiting our website.
Comment करना ना भूले और Share it...

Post a Comment

1 Comments

Thanks for reading...