Motivation for Success | The fire of Motivation

Motivation for Success | The fire of Motivation

Motivation for Success | The fire of Motivation
इंसान को सबसे ज्यादा तकलीफ, तकलीफ से है। टॉपर बनना है लेकिन पढ़ाई करने की तकलीफ, बॉडी बनानी है लेकिन जिम जाने की तकलीफ, बड़ी जॉब चाहिए लेकिन तैयारी करने की तकलीफ। List बहुत लम्बी है तकलीफो की, शिकायतों की और एक बेवकूफ इंसान की जिंदगी सिर्फ तकलीफो से भरी हुई होती है। जिससे वह भागता रहता है, भागता रहता है, भागता रहता है। ......... 
अरे भागने का इतना ही शौंक है तो सपने देखना छोड़ दो ना। बस तारीखों के बहाने, नए साल से यह शुरू कर दूंगा , अगले महीने से वह शुरू कर दूंगा , अगले हफ्ते से यह काम शुरू कर दूंगा। जिन्हे जिंदगी में कुछ करना होता है ना वह कैलेंडर में तारीखे नहीं देखते है। जिन्हे कुछ बनना होता है ना वह जिंदगी में तकलीफे नहीं देखते। 
Motivation for Success | The fire of Motivation

तुम्हे क्या लगता है दो-चार मिनट का Motivation सुनकर तुम्हारी जिंदगी बदल जाएगी। तुम्हे क्या लगता है लोगो को अपने बहाने बताकर तुम्हारी जिंदगी सवर जाएगी। मिलता उसी को है जो तकलीफ झेलता है। मुसीबत  हर इंसान की जिंदगी में आती है। लेकिन जीतता वह नहीं है जो मुसीबतो को देखकर बैठ जाता है , हार जाता है। 


अरे ज़रा घर से बाहर निकल कर तो देखो तुम्हे ऐसी-ऐसी तकलीफ दिखाई देंगे की तुम अपना खुद का दर्द भूल जाओगे। कोई चलना चाहता है तो उसके पैर नहीं है, कोई देखना चाहता है तो उसके पास आँखे नहीं है , कोई खाना चाहता है तो उसके पास खाना खरीदने का पैसा नहीं है। किसी के सर पर छत नहीं है तो क्या वह सब मर गए ? नहीं।  उनमे से जो हार गए वह भी उन्ही परिस्थिति में रह जाएंगे। लेकिन उनमे से जिसने संकल्प कर लिया की अपनी परिस्थिति को बदलेगा वह जिंदगी में आगे निकल जाएगा। 

तुम्हे भगवान ने सब कुछ दिया है। अच्छा शरीर दिया है , अच्छा परिवार दिया है। पर तुम्हे किस बात का रोना है। यह रोना कुछ नहीं बस बहाने है जो दुनिया को बेवकूफ बनाने के लिए तुमने बना रखे है लेकिन याद रखना तुम दुनिया को नहीं खुद को बेवकूफ बना रहे हो। और तुम्हे कुछ नहीं मिलने वाला। तुम्हारी हालत तो उस इंसान से भी बदतर है जो बिना घर के रात में सड़क पर सोता है। तुम्हारे पास तो घर है सोने के लिए। रात भर सोने के बाद दिन भर अपने ऊपर काम क्यों नहीं करते। मेहनत क्यों नहीं करते खुद को निखारने के लिए। अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए। क्योंकि तुम शायद तकलीफो से भाग रहे हो। 

Motivation for Success | The fire of Motivation

तुम्हे क्या लगता है कोई और आएगा तुम्हारी मदद करने के लिए, कोई जादू हो जाएगा। या कोई चमत्कार हो जायेगा। अगर तुम ऐसी उम्मीद लगाकर बैठे हो की तुम्हारी किस्मत एक दिन चमक जाएगी, तुम रातों-रात करोड़पति बन जाओगे, तुम्हारी सारी परेशानियां दूर हो जाएंगे तो तुम बहुत बड़ी गलतफहमी में हो। 


चमत्कार होते नहीं किए जाते है कोई फरिश्ता तुम्हारे आंसू पोछने नहीं आएगा। कोई तुमको ऊँगली पकड़ के सफलता तक नहीं ले जाएगा। अगर कोई इंसान आपकी मदद कर सकता है तो वो आप खुद हो, क्योंकि आप ही वो इंसान है जो खुद को सबसे बेहतर तरिके से जानते है। 

खुद को मरने मत दीजिये।  उठिए "देखिये आपकी मंजिल आपका इंतजार कर रही है " और याद रखिए "कोई भी समस्या इतनी बड़ी नहीं होती की जिंदगी ही छोटी कर दे "।


अरे एक आदमी जो ना बोल सकता है, ना चल सकता है लेकिन वो अपने विचारो से दुनिया हिला सकता है।  तो आप क्यों नहीं।  तो ऐसे ही सकारात्मक सोच के साथ अपनी मंजिल की तरफ बढ़ते चलिए। 

कोई भी लक्ष्य इंसान के प्रयासों से 

बड़ा नहीं है 

हारा तो वो है जो इंसान कभी 

लड़ा नहीं है 


Thank You for visiting Our website.....

Post a Comment

2 Comments

Thanks for reading...